रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
समर्थ: एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के सचिव समाजसेवी नील अभिमन्यु ने विजयवाड़ा की एक भटके हुए तेलुगू भाषी बुजुर्ग महिला को टिकट, पैसे एवं खाने का इंतजाम कर तांब्रम सप्ताहिक एक्सप्रेस नामक ट्रेन में बैठाकर उनके गृह स्टेशन विजयवाड़ा भेजा।
जानकारी के मुताबिक उक्त तेलुगू भाषी विजयवाड़ा की बुजुर्ग महिला किसी तरह भटककर मारवाड़ी स्कूल पीछे केनाल रोड के किनारे जोड़ा तलाब पहुंच गई थी, एवं शाम हो जाने के कारण ठंड से कंपकंपा रही थी। तभी उधर से गुजरते हुए नील अभिमन्यु की नजर उन पर पड़ी। उन्होंने उनके बारे में पूछा तो वह सिर्फ तेलुगू भाषा ही बोल पा रही थी एवं टूटा फूटा अंग्रेजी बोल पा रही थी। अंग्रेजी में उनका नाम और पता पूछने पर अपना नाम वरलक्ष्मी एवं पता सत्यनारायण पुरम, विजयवाड़ा बताई, एवं किसी भी तरह वह अपने घर की विजयवाड़ा जाने की गहरी इच्छा जताई। फिर श्री अभिमन्यु ने अपने घर ले जाकर भोजन कराकर चक्रधरपुर स्टेशन पहुंचाया, एवं वहां टिकट, पैसे व खाने का इंतजाम कर तांब्रम सप्ताहिक एक्सप्रेस से उनके गृह स्टेशन विजयवाड़ा के लिए भेज दिया।इस कार्य में नेकदिल इंसान सानु खान एवं शिक्षक रमेश रजक भी साथ रहे।