पटमदा : बोड़ाम थाना क्षेत्र के पगदा गांव में रविवार को दलमा जंगल से भटकते हुए हिरण का एक छोटा सा बच्चा पगदा गांव में घुस गया। बच्चा को पगदा निवासी सह ईको विकास समिति के अध्यक्ष सुकुमार बेसरा ने सुरक्षित पगदा गांव के जंगल में छोड़ दिया। जानकारी देते हुए सुकुमार बेसरा ने बताया कि हिरण के बच्चा अपने मां के साथ पानी की तलाश में गांव की ओर निकल गया था। ग्रामीणों की हल्ला सुनते ही मां तो जंगल की ओर भाग निकले जब कि बच्चा को पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। सूचना मिलते ही दर्जनों लोग हिरण के बच्चा देखने के लिए इकठ्ठा हुआ था।