बिहार में नवंबर में संभावित विधान सभा चुनाव

पटना : बिहार में नवंबर में संभावित विधान सभा चुनाव के मद्दे नज़र एन डी ए और राजद के बीच वोटरों को अपने अपने पक्ष में करने के लिए राजनीतिक पैंतरे आजमाने शुरू थाली बजाने के बाद तेजस्वी यादव ने जेडीयू और बीजेपी पर हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि गरीब का पेट खाली है. लोग भूख से मर रहे हैं. 12 करोड़ लोग बेरोजगार है. कोरोना काल में 13 करोड़ बीपीएल में हो चुके है. पूरे बिहार में हाहाकार मचा हुआ है और बीजेपी के नेता रैली कर रहे हैं. इनलोगों को गरीबों की चिंता नहीं है. डिजिटल का इस्तेमाल गरीबों को खाना पहुंचाने और इलाज में करना चाहिए था, लेकिन बीजेपी और जेडीयू सत्ता की भूख है.

बिहार में सात करोड़ बेरोजगार

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में पहले से ही सात करोड़ लोग बेरोजगार है. जो पुलिस मुख्यालय के चिट्ठी में लिखी हुई बात है. वह नीतीश कुमार के एक-एक शब्द है. अमित शाह और नीतीश कुमार मजदूरों से माफी मांगनी चाहिए. दोनों से पूछना चाहते हैं कि दोनों ने लॉकडाउन में बेरोजगार प्रवासी मजदूरों के लिए क्या किया है. अमित शाह और नीतीश कुमार मजदूरों को सम्मान नहीं दे सकते हैं तो कम से कम चोर, गुंडा और अपराधी कहकर उनका अपमान ना करें.

इस बीच आज भाजपा द्वारा डिजिटल रैली की तैयारी है जिसे गृह मंत्री अमित शाह नई दिल्ली पार्टी मुख्यालय से संबोधित करेंगे।यह रैली शाम को होगी। उसके पहले तेजस्वी ने राबड़ी के साथ थाली पीटकर अपना विरोध जताया। कोरोना की लड़ाई अब वोट की लड़ाई बनने वाली है।

Share this News...