बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के जरिए कारोबार बढ़ाएगी रेलवे , खड़गपुर इकाई गठित

खड़गपुर : कारोबार बढ़ाने को लेकर रेल महकमे में काफी संजीदगी देखी जा रही है . इसके लिए रेलवे प्रशासन ने मंडल स्तर पर बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट का गठन शुरू किया है . यह इकाई व्यापारियों और उद्योगपतियों से संपर्क स्थापित कर उन्हें रेलवे की विभिन्न आकर्षक योजनाओं से अवगत कराएगी .लदान क्षमता और आय में वृद्धि इसकी सर्वोपरि प्राथमिकता है . अधिकारियों के मुताबिक इसके माध्यम से कारोबारियों और उद्योगपतियों को यह बताने का प्रयास किया जाएगा कि सड़क मार्ग के बजाय रेलवे से माल ढुलाई कैसे विश्वसनीय और बेहतर है . यूनिट के माध्यम से रेलवे माल ढुलाई को सरल और सुलभ बनाने के लिए कमेटी व्यवसायियों से विचार विमर्श करेगी और उनकी समस्याओं का समाधान करेगी . खड़गपुर के वरिष्ठ मंडलीय वाणिज्यिक प्रबंधक आदित्य चौधरी ने बताया कि इस डवलपमेंट यूनिट में वाणिज्य , परिचालन , यांत्रिक और वित्त विभागों से एक – एक अधिकारी शामिल होंगे . समन्वय की जिम्मेदारी मंडल स्तर पर खड़गपुर के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक एस . के . वर्मा ( मोबाइल : 9002081900 ) और मुख्यालय स्तर पर मुख्य माल यातायात प्रबंधक ( मोबाइल : 9002080903 ) पर रहेगी .

Share this News...