रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
देर शाम बनमलीपुर गांव के समीप एक स्कूटी सवार विद्युत खम्भा में धक्का मारने के कारण घायल हो गया। घायल होयोहातू का रहने वाला है जिसका नाम
होयोहातू का रहने वाला है बनमालीपुर में एक्सीडेंट हुआ है दो लोग सवार थे स्कूटी इलेक्ट्रिक पोल से खुद ही टकरा गए हैं स्कूटी में दो लोग सवार थे।घायल व्यक्ति का नाम अभिजान जारिका बताया जा रहा है घायल व्यक्ति को विधायक सुखराम उरांव के प्रयास से अनुमंडल अस्पताल भेजा गया।