नई दिल्ली ,11 नवंबर (ईएमएस) : जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में फीस बढ़ोतरी और ड्रेस कोड के विरोध में 15 दिन से छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए सुबह से ही परिसर में पुलिस मौजूद थी। जेएनयू से लगभग तीन किलोमीटर दूर एआईसीटीई का गेट बंद कर दिया गया था, जहां दीक्षांत समारोह हो रहा था। इसमें उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल मौजूद थे।
जेएनयू छात्रों के प्रदर्शन के चलते मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक 6 घंटे तक कैंपस में ही फंसे रहे। हालांकि, छात्रों का प्रदर्शन उग्र होने से पहले उपराष्ट्रपति वहां से चले गए। प्रदर्शन के चलते मंत्री पोखरियाल को अपने पूर्व निर्धारित 2 कार्यक्रम भी निरस्त करने पड़े। आखिरकार मंत्री निशंक शाम 4(कोलन)15 बजे वहां से निकले।
रूम किराया 10 रुपए से 300 रुपए किया गया
दूसरी तरफ जेएनयू के छात्र फीस बढ़ोतरी को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसके मुताबिक, छात्रावास के ङ्क्षसगल रूम का किराया 10 रु. से बढ़ाकर 300 रु., डबल रूम का किराया 20 रु. से 600 रु. करने, मैस की सुरक्षा निधि को 5,500 से बढ़ाकर 12,000 रु. करने की बात कही गई है।
दिल्ली पुलिस के पीआरओ मंदीप एस.रंधावा ने कहा- पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है। हम लगातार जेएनयू अथॉरिटी और छात्रों के साथ संपर्क में हैं। हम सभी से बातचीत कर रहे हैं।
छात्र दिल्ली पुलिस गो बैक जैसे नारे लगा रहे थे
जेएनयू परिसर के उत्तर और पश्चिम द्वार के बाहर बैरिकेड्स लगाए गए थे। साथ ही एआईसीटीई सभागार और जेएनयू के बीच बाबा बालकनाथ मार्ग पर, ट्रैफिक सिग्नल के पास, फ्लाईओवर के नीचे और कार्यक्रम स्थल के पास स्थित मार्ग पर बैरीकेङ्क्षडग की गई थी। छात्रों ने बैरिकेड तोड़ दिया और सुबह करीब 11.30 बजे कार्यक्रम स्थल की ओर बढऩे का प्रयास करने लगे। प्रदर्शनकारियों में से कुछ को हिरासत में लिया गया है। छात्र हाथों में तख्तियां लेकर दिल्ली पुलिस गो बैक जैसे नारे लगा रहे थे। कुलपति एम जगदीश कुमार को चोर कह रहे थे।
छात्र मानव संसाधन विकास मंत्री से मिले
जेएनयूएसयू के छात्रसंघ पोखरियाल से मिले। उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर गौर किया जाएगा। हालांकि, छात्र वीसी से मिलने के लिए नारा लगा रहे थे। घोष ने कहा कि आज हमारे लिए ऐतिहासिक दिन है। हमने बैरिकेड को तोड़ा, दीक्षांत समारोह स्थल पर पहुंचे और मंत्री से मिले। यह इसलिए संभव हुआ क्योंकि हम एकजुट थे। यह हमारे आंदोलन का अंत नहीं है। हमने एचआरडी मंत्री से वीसी को छात्रों के साथ बातचीत करने के लिए कहने का आग्रह किया।
जेएनयू में 40′ छात्र गरीब परिवारों से आते हैं- छात्र
छात्रों के अनुसार, वे हॉस्टल मैनुअल, पार्थसारथी चट्टानों पर प्रवेश और छात्रसंघ कार्यालय पर ताला लगाने के के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैनुअल में शुल्क वृद्धि और ड्रेस कोड जैसे प्रतिबंध लगाए गए हैं। हम 15 दिन से विरोध कर रहे हैं, लेकिन कुलपति हमसे बात करने को तैयार नहीं हैं। यहां लगभग 40′ छात्र गरीब परिवारों से आते हैं। हॉस्टल की फीस 6 से 7 हजार बढ़ाई गई है। गरीब छात्र यहां कैसे पढ़ सकेगा।