चाईबासा कार्यालय, 12 मई :- गुदडी-बंदगांव सीमा के पास कामरोडा गांव के पहाडी पर प्रतिबंधित पीएलएफआई नक्सलियों एवं पुलिस के साथ लगभग आधे घंटे तक मुठभेड हुई। सैकडो चक्र गोली चली। पुलिस को भारी पडता देख नक्सली जंगल की ओर भाग निकले। पुलिस द्वारा चलाये गये सर्च अभियान में मोटर साईकिल, गोली एवं दैनिक उपयोग सामग्री काफी संख्या मे बरामद की गयी है। पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीत महथा एवं सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमांडेन्ट आनंद जेराई को गुदडी-बंदगांव सीमा के पास कामरोडा-जतरमा क्षेत्र में प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के सुप्रीमो दिनेश गोप एवं जोनल कमांडर जिदन गुडया के दस्ते के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। मिली सूचना के आधार पर आज सीआरपीएफ द्वितीय ओपीएस राजू डी नायक, सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चक्रधरपुर नाथू सिंह मीणा के नेतृत्व में आज सुबह सीआरपीएफ 60 बटालियन एवं जिला पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में अभियान चलाया गया। पुलिस बल जैसे ही कामरोडा गांव के पहाडी पर पहूंची, पीएलएफआई के नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवानो ने भी आत्मरक्षार्थ गोली चलाते हुए मोर्चा संभाल ली। दोनो ओर से लगभग आधे घंटे तक फायरिंग होता रहा। पुलिस को भारी पडता देख नक्सली घने जंगल की ओर भागने में सफल रहे। फायरिंग थमने के बाद क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान संगठन के प्रमुख दिनेश गोप का रॉयल इनफिल्ड बुलेट मोटर साईकिल भी बरामद हुआ है। जिससे उसकी वहां उपस्थिति होने की संकेत मिल रहे है। सर्च अभियान में पुलिस द्वारा चार मोटर साईकिल जप्त किया गया है। जिसमें रॉयल इनफिल्ड बुलेट, टीवीएस अपची, हीरो प्रिमीयम स्पॉट्स, एक्ट्रीम स्पॉट्र्स शामिल है। इसके साथ ही 105 जिंदा गोली, 5 स्मार्ट फोन, 15 कीपेट फोन, 16 पीस सीम, फोन चार्जर, पावर बैंक, दवाई, दैनिक उपयोग की सामग्री, ड्राई फूड पैकेट, पॉलिथीन सीट्स, पीएलएफआई लेवी वसुलने के पर्चे, चंदा रसीद, साहित्य, मैंगजीन कवर आदि बरामद किये गये है। पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीत महथा ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए है, जो पीएलएफआई संगठन के सुप्रीमो दिनेश गोप के द्वारा संधारण किया जा रहा था। जिसमें चाईबासा पुलिस एवं सीआरपीएफ के संयुक्त टीम को सफलता भी मिल रही है। नक्सलियों द्वारा पुलिस की दविस से परेशान होकर आडपीडी कैम्प को हटाने को लेकर आम जनो पर काफी दवाब बनाया गया एवं गुदडी थाना क्षेत्र के कॉन्जेल गांव में मारपीट भी की गयी। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। सीआरपीएफ के राजू डी नायक एवं एसडीपीओ चक्रधरपुर नाथू सिंह मीणा के नेतृत्व में आज चलाये गये संयुक्त अभियान में 60 बटालियन के सहायक समादेष्टा वीरेन्द्र कुमार, एएच सिद्घीकी , थाना प्रभारी बंदगांव सोहनलाल, एसआई सचिन, अभिनाष कुमार, प्रशिक्षु पुअनि टेबो रोहित कुमार, बंदगांव सुबोध सिंह, सत्यम कुमार, सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे।