पोटका : लोकडाउन के दौरान बिना वजह कोई सड़क पर ना निकले जिसको लेकर पोटका के थाना प्रभारी अशोक राम पूरे दलबल के साथ पूरे पोटका क्षेत्र में दिन भर डटे हुए है वे जहां एक ओर ग्रामीणों ने निवेदन कर लोक डाउन का पालन करने की अपील कर रहे है वहीं जरूरत पड़ने पर आवारा किस्म के युवकों को फटकार भी लगा रहे है.इसके अलावे थाना प्रभारी जिला प्रशासन के निर्देश पर पोटका थाना क्षेत्र में के गाँवो में कोई गरीब इस लोक डाउन के कारण भूखा ना रहे इसके लिये थाना परिसर में खाना बनवाकर एक टेम्पो एवं पेट्रोलिंग गाड़ी में खाना लोड कर गरीबो को गाँव गाँव तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है.थाना प्रभारी श्री राम ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर केंद्र से लेकर राज्य सरकार भारी सावधानी बरत रही है ऐसे में सरकार के निर्देश का पालन ग्रामीण करे साथ ही प्रशासन का सहयोग करते हुए अनावश्यक लोग घरों से ना निकले जिससे प्रशासन को परेशानी हो.उन्होंने कहा कि लोकडाउन में जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए पोटका पुलिस 24 घंटे उनकी सेवा में उपलब्ध है ग्रामीण किसी भी प्रकार की परेशानी पर पोटका थाना के हेल्पलाइन नम्बर 9431706525 पर सूचना दे सकती है.