रांची: झारखंड में 28 बाल विकास परियोजना पदाधिकारी का प्रमोशन के साथ ट्रांसफर- पोस्टिंग हुई है. इसमें 24 सीडीपीओ अधिकारियों को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बना कर विभिन्न जिलों में भेजा गया है, वहीं 4 सीडीपीओ अधिकारियों को समाज कल्याण निदेशालय, रांची (में सहायक निदेशक बनाया गया है. इस संबंध में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखंड सरकार के अवर सचिव राजेश्वर नाथ आलोक ने अधिसूचना जारी की है.
चंदनकियारी, बोकारो की सीडीपीओ सुमन गुप्ता को प्रोन्नति के साथ तबादला करते हुए बोकारो का जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं, डोमचांच कोडरमा की श्रीमती कमलानाथ को गोड्डा का जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बनाया गया है. इसके अलावा मनिका, लातेहार की नीता चौहान अगले आदेश तक पलामू की जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बनी है. गुमला सदर की सीडीपीओ सीता पुष्प को गुमला का जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बनाया गया है.
गोलमुरी सह जुगसलाई, पूर्वी सिंहभूम की सीडीपीओ सत्या ठाकुर अगले आदेश तक पूर्वी सिंहभूम की जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बनी है. बुढ़मू, रांची की सीडीपीओ सुमन सिंह समाज कल्याण निदेशालय, रांची की सहायक निदेशक बनी है.
मांढू, रामगढ़ की सीडीपीओ आरती कुमारी को कोडरमा की जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बनाया गया है. जयनगर, कोडरमा की सीडीपीओ अंजू कुमारी को अगले आदेश तक पाकुड़ की जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बनी है. ईचाक, हजारीबाग की सीडीपीओ शिप्रा सिन्हा को हजारीबाग के जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं, दुमका सदर की सीडीपीओ श्वेता भारती रांची की जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बनी है. रामगढ़ की सीडीपीओ श्रीमती नचिकेता को रामगढ़ का जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बनाया गया है. नारायण, जामताड़ा की सीडीपीओ स्नेह कश्यप धनबाद की जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बनी है.
सिल्ली, रांची की सीडीपीओ सुरभि सिंह सिमडेगा की नयी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बनी है. लोहरदगा सदर की सीडीपीओ कंचन सिंह को समाज कल्याण निदेशालय, रांची का सहायक निदेशक बनाया गया है. पदमा, हजारीबाग की सीडीपीओ वीणा कुमारी अगले आदेश तक जामताड़ा की जिला समाज कल्याण पदाधिकारी होंगी. कांडी, गढ़वा की सीडीपीओ प्रीति रानी लोहरदगा की जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बनी है. आदित्यपुर, सरायकेला- खरसावां की संध्या रानी को तबादला करते हुए सरायकेला- खरसावां का जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बनाया गया है.
रांची सदर की सीडीपीओ पम्मी सिन्हा को प्रोन्नति के तबादला करते हुए अगले आदेश तक समाज कल्याण निदेशालय, रांची की सहायक निदेशक बनी है. वहीं कर्रा, खूंटी की सीडीपीओ श्रीमती कृष्णा टोप्पो को भी समाज कल्याण निदेशालय, रांची का सहायक निदेशक बनाया गया है. पतना, साहिबगंज की सीडीपीओ अलका हेंब्रम गिरिडीह की नयी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बनी है. कुरडेग, सिमडेगा की सीडीपीओ कनक कुमारी तिर्की देवघर की नयी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बनी है.
झींकपानी, पश्चिमी सिंहभूम की सीडीपीओ बसंती ग्लादीश बाड़ा को खूंटी का जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बनाया गया है. सतगावां, कोडरमा की ष्टष्ठक्कह्र इंदु प्रभा को साहिबगंज का जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बनाया गया है. पतरातू, रामगढ़ की सीडीपीओ अनिशा कुजूर पश्चिमी सिंहभूम की जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बनी है. देवघर ग्रामीण की सीडीपीओ अनिता कुजूर दुमका की नयी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बनी है. धनबाद सदर की सीडीपीओ पूर्णिमा कुमारी गढ़वा की नयी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बनी है. वहीं कुड़ू, लोहरदगा की सीडीपीओ सूरजमुनी कुमारी को चतरा का जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बनाया गया है. इसके अलावा भरनो, गुमला की सीडीपीओ रेणु रवि को प्रोन्नति देते हुए अगले आदेश तक के लिए लातेहार का नया जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बनाया गया है.