चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के मिलनचैक, डुमटांढ, टीकर आदि जगहों में बुधवार को पुलिस इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद महतो के नेतृत्व में कोरोना वायरस कि रोकथाम के लिए लाँक डाउन व धारा 144 के मद्देनजर सङक में बाइक से घुम रहे लोगों को पकङकर चेतावनी दिया व बाइक सवारों को सपथ पत्र पङवाकर घर से नही निकलने का हीदायत देकर छोङा गया. सपथ पत्र में कहा गया है कि मै देश हित मे कोरोना को मात देने के लिए मै और परिवार घर मे ही रहुंगा तथा अपने पङोसीयों आदि को भी जागरूक करूंगा. वेबजह विचरण नही करूंगा. उन्होंने सितु सप्ताहिक हाट मे भी लोगों को सब्जी आदि को छोङकर बाकी दुकानों को हाट से भगाया. उन्होंने लोगों को अपवाह से बचने व भीङभाङ जगहो पर नही जाने का अपील किया.