रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ थाना क्षेत्र के गौरांगकोचा प्रखंड चैक मे बुधवार कि देर रात को एक पान दुकान मे अज्ञात चोरों ने ताला तोङकर गुमटी मे रखे नगद आठ सौ रुपया नकद व दुकान मे रखे पान मसाला, सुपारी, सीगरेट, बीङी आदि मिलाकर लगभग पांच हजार का समान लेकर भाग गया. इस संबंध में दुकानदार कार्तिक महतो ने बताया कि वह अन्य दिनों कि तरह गुमठी मे ताला लगाकर घर चला गया. सुबह दुकान आकर देखा तो ताला खोला हुआ पाकर इसकि सुचना ईचागढ़ थाना को दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी प्रकाश यादव ने बताया कि सुचना पर जांच किया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक दुकानदार ने लिखित शिकायत दर्ज नही कराया था.