कार्यपालक अभियंता से मिला संघ का प्रतिनिधिमंडल
जमशेदपुर : सामाजिक सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल आज राजेश सामंत के नेतृत्व में पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता से पानी की समस्या को लेकर मुलाकात की. इस दौरान उनसे परसुडीह, सोपोडेरा, सलगाझुरी, सरजामदा, बामनगोड़ा, राहरगोड़ा, तुपुडांग, गदड़ा, गोविंदपुर आदि क्षेत्रों में पिछले 3 दिनों से सप्लाई पानी नहीं आने की शिकायत की. बताया कि इसकारण गांववासी 2 किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर हैं.
प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें पानी की लीकेज की भी समस्या से अवगत कराया तथा उसे ठीक करने पर कार्यपालक अभियंता ने कहा कि बिजली शटडाउन होने के कारण पानी की समस्या हो रही थी, उसे ठीक कर लिया गया है. कल, 17 मार्च से पानी नियमित मिलने लगेगा. प्रतिनिधिमंडल में राजेश सामंत, झारखंड आंदोलनकारी सपन करवा, लखन सामद, भूपति सरदार, सोनू श्रीवास्तव, किशोर मुखी, कृष्णा हैंबरोम, छोटे सरदार, यासिर खान आदि उपस्थित रहे.