पटमदा डीएसपी की पहल पर ओपो गांव में शिविर

जमशेदपुर, 18 फरवरी (रिपोर्टर) : पटमदा डीएसपी विजय कुमार महतो द्वारा चिन्हित पटमदा के अपो गांव में आज स्वस्थ शिविर का आयोजन सेंट्रल रिलीफ वेलफेयर ट्रस्ट, तामोलिया के पूर्णिमा नेत्रालय, जेसीडीए के अध्यक्ष कमल कुमार और आजादनगर थाना शांति समिति के मुख्तार आलम खान के सहयोग से किया गया. शिविर में डा. मोहम्मद आसिफ ने 146 मरीजों का ब्लड प्रेशर और स्वास्थ की जांच की. 82 लोगों के आंख की जांच की गई जिसमें 23 लोगों को मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई. उनका ऑपरेशन 23 फरवरी को पूर्णिमा नेत्रालय में नि:शुल्क कराया जाएगा.
इसके अलावा 12 लोगों को चश्मे की ज़रूरत थी जिसे सेंट्रल रिलीफ वेलफेयर ट्रस्ट के मो. युसूफ ने नि:शुल्क देने का वादा किया. आंखों की जांच के लिए डा. नीतू यादव, प्रिया सिंह और जे मनीष राज ने अपनी सेवा दी. लगभग 30 मरीजो के दांत की जांच डा. मोहम्मद शाहबाज ने की. शिविर में अतिथि के रूप में महिलाओं का हौसला बढ़ाने के लिए साइबर डीएसपी जयश्री कुजुर उपस्थित हुई. पटमदा सीएचसी के स्वास्थकर्मियों ने भी अपना योगदान दिया. शिविर को सफल बनाने में मतिनुक हक़ अंसारी, मोइनुददीन अंसारी, मुमताज़ शरीक, शाहिद परवेज़, डा. ताहिर हुसैन, मो. कामरान खान, अख्तर अली, पटमदा थाना प्रभारी एवं पटमदा इंस्पेक्टर, मुखिया खरेंद्र नाथ सिंह और मो. इनाम अहमद ने सहयोग किया.

Share this News...