राज्य चुनाव आयुक्त पहुँचे शहर, की समीक्षा बैठक
जमशेदपुर : झारखंड में आगामी दिनों संभावित पंचायत/निकाय चुनाव को लेकर आज राज्य निर्वाचन आयुक्त डीके तिवारी ने जिला उपायुक्त सूरज कुमार, सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ मंथन किया. स्थानीय सर्किट हाउस में हुई बैठक में हर बिंदू पर विचार किया गया.
बैठक के उपरांत श्री तिवारी ने बताया कि चुनाव को लेकर जिलावार रिपोर्ट ली जा रही है कि स्थिति क्या है और कोरोनकाल में किस तरह इसे सुरक्षित और शीघ्र सम्पन्न कराया जाए. उन्होंने बताया कि विभिन्न चरणों मे इसे कराया जाएगा, वैसे अभी यह प्रारंभिक अवस्था मे है. नियमानुसार कई तरह की तैयारी होती है, जिसमे सीमांकन कराना और आरक्षण का भी विषय है, जिसपर प्रशासन की नज़र है इसमे समय लगता है. प्रशासन का सामूहिक प्रयास होगा कि जल्द इस चुनाव को सम्पन्न कराया जाए, ताकि इस मद में मिलनेवाली राशि का सदुपयोग हो सके. आयुक्त ने जिला प्रशासन की पीठ थपथपाते हुए कहा कि ये सतर्क, जानकर और पूर्व अनुभवी है. कहीं कहीं कुछ समस्याएं व रिक्तियां है, जिसे आपसी समन्वय से पूरा कर लिया जाएगा.