नागरिकता कानून के खिलाफ चक्रधरपुर के मुस्लिम समुदाय ने की सभा,निकाली जुलुश रामगोपाल जेना

चक्रधरपुर।
शुक्रवार को दोपहर के बाद चक्रधरपुर के मुस्लिम समुदायों ने नागरिकता कानून के खिलाफ विशाल जुलूस निकाली एवं सभा का आयोजन किया सबसे पहले लोग भारत भवन मैदान में हजारों की संख्या में एकत्रित हुए।
जहां से केंद्र सरकार के खिलाफ एवं नागरिकता कानून के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हुए भारत भवन चौक होते हुए प्रभात सिनेमा टॉकीज से सीधे रेलवे उपरी पुल होते हुए पवन चौक से सीधे उर्दू स्कूल पहुंचे जहां पर सभा का आयोजन हुआ इस सभा में मुख्य रूप से महागठबंधन के नेताओं का जुटान हुआ जिसमें पूर्व सीएम मधु कोड़ा चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव नगर परिषद के चेयरमैन कृष्णदेव शाह के अलावे कन्हैया के टीम के कई सदस्य एवं कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अम्बर राय चौधरी समेत मुन्ना खान,बबलू खान,मो अशरफ,तजमुल हुसैन,मो शेखावत , समेत भीमराव अंबेडकर समिति के शंकर प्रसाद तांती समेत अन्य लोग शिरकत की
इस सभा का संचालन पूर्व वार्ड पार्षद मोहम्मद अशरफ ने किया सभा तजमुल हुसैन ने संबोधित करते हुए आए हुए अतिथियों स्वागत किया ।
*************
मुस्लिम समाज को टारगेट कर केंद्र सरकार कानून बनाती है :मधु कोड़ा
पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने कहा कि
केंद्र की भाजपा सरकार हमेशा ही मुस्लिम समुदाय को ही निशाना कर कानून बनाने का काम करती है एवं इस समाज को हमेशा ही टारगेट में रखती है अतः अब समय आ गया है ऐसे सरकार और ऐसी पार्टी के खिलाफ हमें एकता के साथ आंदोलन करना होगा जब तक एनसीआरए और सीएए कानून वापस नहीं होता है तब तक हमें आंदोलन जारी रखना होगा कांग्रेस हमेशा आपके साथ रहेगी उन्होंने आह्वान किया कि जहां पर जरूरत पड़ेगी पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा वहां मौजूद रहेगा आप लोगों का एकता इसी प्रकार का बनाए रखें निश्चित रूप से समाज को सफलता मिलेगी।
**************
काला कानून के खिलाफ शपथ के बाद 144 लगेगा:सुखराम
चक्रधरपुर के उर्दू स्कूल परिसर में आयोजित एनसीआर सीएए के विरोध मे सभा को सम्बोधित करते हुये विधायक सुखराम उरांव ने
आह्वान किया कि शपथ के बाद अब काला कानून के खिलाफ लगेगा 144 आप लोग एकता बनाये रखे झारखण्ड में काला कानून नही चलेगा।
******
महागठबंधन की सरकार में समाज को।कोई परेशानी नही होगी:केडी साह
उर्दू स्कूल परिसर में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए नगर पर्षद के चैयरमेन केडी साह ने कहा कि महागठबंधन सरकार में मुस्लिम समाज को कोई परेशानी नही होगी।केंद्र सरकार के काला कानुन के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के राष्टीय अध्य्क्ष सोनिया गांधी,राहुल गांधी समेत विभिन्न राज्य में महागठबंधन के नेताओं ने जोरदार विरोध किया है आगे भी विरोध जारी रहेगा।आप के साथ कोई परेशानी होने नही दी जाएगी।

Share this News...