*मेडिकल टीम ने की थर्मल स्क्रीनिंग, सामाजिक दूरी का रखा गया विशेष ध्यान*
नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस से आज 98 लोग जमशेदपुर पहुंचे जिसमें पूर्वी सिंहभूम जिले के 55 तथा अन्य जिलों के 43 लोग शामिल थे। स्टेशन परिसर में प्रतिनियुक्त रेलवे पुलिस बल के जवानों ने सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए ट्रेन से नीचे उतारा। सभी यात्रियों का स्टेशन परिसर में ही मेडिकल थर्मल स्क्रीनिंग किया गया।
यात्रियों के आगमन के पूर्व ही स्टेशन परिसर को सैनेटाइज किया गया था एवं सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन हेतु जगह-जगह बैरिकेडिंग कर गोल घेरा का निर्माण कराया गया था। इसके अलावा चिकित्सा, सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था के संधारण हेतु रेलवे स्टेशन परिसर में पर्याप्त संख्या में मेडिकल टीम के साथ दण्डाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मियों की तैनाती पूर्व से ही की गई थी। स्टेशन परिसर में अंचलाधिकारी सदर अनुराग कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, थाना प्रभारी तथा अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।