‘दोस्त’ की पहल पर श्वान बच्चों को मिला ‘घर’

जमशेदपुर, 25 जनवरी (रिपोर्टर) : बिस्टुपुर वीमेन्स कॉलेज के समीप आज संस्था ‘दोस्त-एनिमल्स वेलफेयरÓ द्वारा एडॉप्शन कैम्प लगाया गया, जिसमे अलग-अलग स्थानों से अपनी मां से बिछड़े भारतीय नस्ल के श्वान (डॉग) के छोटे बच्चों को लाया गया. लोगों ने भी काफी उत्साह से उन श्वान बच्चों से मिले एवं उसे गोद लिया. संस्था के ओर से गोद लेनेवालों का परिचय पत्र जमा लिया गया, जिसकी मदद से एडॉप्शन के नियम पूरे किये जाएंगे. इस मौके पर संस्था के आकाश डे, सांसद के पुत्र कुणाल महतो, ऋतु कुमारी, देबंजन ससमल, प्रतुजा कुमारी, आयूषी कुमारी, विवेक गुप्ता, दलजीत सिंह, अभिषेक राज, राहुल कुमार आदि मौजूद थे.

Share this News...