देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून समय की मांग

फाउंडेशन की बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा
जमशेदपुर, 30 जनवरी (रिपोर्टर) : देश में जनसंख्या कानून हेतु आंदोलनरत संस्था ‘जनसंख्या समाधान फाउंडेशनÓ की बैठक मानगो दाईगुट्टू स्थित शिव मंदिर परिसर में संस्था के जिलाध्यक्ष प्रेम झा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान केंद्रीय मार्गदर्शक महंत स्वामी सीताराम शरण महाराज, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी एवं प्रदेश संयोजक सह भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा प्रवक्ता सुचिता सिंह शामिल हुई. बैठक में लोगों को जनसंख्या नियंत्रण के प्रति जागरूक करने व आगामी कार्यक्रम की रणनीति तैयार की गई. वक्ताओं ने बढ़ती जनसंख्या पर अंकुश बिना देश का विकास संभव नहीं है. नियंत्रित जनसंख्या से ही उपलब्ध आंतरिक संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल हो सकता है और लोगों का जीवन स्थर बेहतर हो सकता है. सभी ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को समय की मांग बताया. कहा कि अगर यूं ही जनसंख्या विस्फोट होता रहा तो लोगों के समक्ष रोटी, कपड़ा और मकान की विकराल स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. इससे बचने का एकमात्र उपाय बढ़ती आबादी को रोकना है. इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लखन सिंह, जिलाध्यक्ष प्रेम झा, हरेन्द्र सिंह, बंटी सिंह, आदित्य रंजन, हन्नी परिहार, उषा सिंह, रोहन श्रीवास्तव, बबलू सिंह, पीयूष ईशु, सुनील सिंह, लीना चौधरी, संगीता शर्मा समेत अन्य सदस्य व आमजन उपस्थित थे.

Share this News...