जमशेदपुर, 22 मई (रिपोर्टर) : विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज संगठन के महानगर महामंत्री जनार्दन चौबे के नेतृत्व में बिष्टुपुर साइबर थाना पहुंचकर एक धर्म विशेष के लोगों द्वारा हिन्दू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी एवं गली गालौज करने की लिखित शिकायत की. बाद में श्री पांडेय ने कहा कि उनके ऐसी करतूतों से हिन्दू समाज आहत हो रहा है एवं हिन्दुओ की धार्मिक भावना को आघात पहुंच रही है. पत्र में बकायदा उन्होंने ऐसे करनेवालों के नाम भी अंकित किया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को चाहिये कि जल्द ही उन धार्मिक भावना भड़कानेवालों के खिलाफ मुकदमा दायर कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाना चाहिये.
मौके पर श्री पांडेय के अलावा बागबेड़ा प्रखंड अध्यक्ष गोपाल तिवारी, कदमा प्रखंड अध्यक्ष डिंपल विश्वास, बागबेड़ा प्रखंड उपाध्यक्ष कन्हैया प्रसाद, सह मंत्री विकाश वीर यादव, सह संयोजक विकाश कुमार, जुगसलाई विहिप के विद्यार्थी प्रमुख प्रफुल्ल सिंह, कदमा प्रखंड के बजरंग दल संयोजक अभिषेक सिंह, सह संयोजक आशीष झा एवं अमित यादव शामिल थे.