रामगोपाल जेना
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाथू सिंह मीणा के नेतृत्व में पुलिस ने गोइलकेरा थाना क्षेत्र के पांता जंगल से नक्सली चारो पूर्ति को गिरफ्तार किया है। चारो पूर्ति दिलबर भेंगरा हत्याकांड का आरोपी है। विगत 10 फरवरी को गोइलकेरा के डेरोवां हाट से दिलबर भेंगरा का अगवा कर उसे मार डाला गया था।