डुमरा में हुआ ग्राम पुजा का आयोजन

रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के डूमरा में बुधवार को सामुहिक रूप से ग्राम पुजा का आयोजन किया गया. इस दौरान नाया (पुजारी) सुकराम, साधु व जनक सिंह मुंडा ने जाहिरा थान में पुजा अर्चना किया. प्रेम सिंह मुंडा ने बताया कि एक दिन पहले गांव के सभी महिलाएं मीट्टी के पुराने वर्तन, सुप, डाला सहित टुटे फुटे समानों को गांव के बाहर फेंकने व गांव का सफाई करने का रिवाज पुरा किया जाता है एवं दुसरे दिन पूजा कर रोग मुक्ति का सामुहिक प्रार्थना किया गया. उन्होने बताया कि परम्परा के अनुसार महिला छोड़कर सभी पुरूष रात को अपना अपना प्रसाद पकाकर गांव के बाहर ही खाया. गांव के चार जाहेरथानों मे बकरा का बली कर प्रसाद ग्रहण किया गया. मौके पर बीजय सिंह मुंडा, सुदर्शन पातर, अजय कुमार, मंतोष माझी, माखन माझी आदि उपस्थित थे.

Share this News...