रवि सेन
चांडिल: कांड्रा चौका मार्ग पर लखना सिंह घाटी गुरुवार की देर रात्रि एक बाइक सवार डिवाइडर से टकरा जाने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बाईक सवार कांड्रा होते हुए चौका की और जा रहा था जैसे ही लखना सिंह घाटी पंहुचा की बाईक अनियत्रित होगया और बाइक सीधे डिवाइडर से टकरा गई. घटना की सूचना मिलते ही चौका पुलिस घटना स्थल पे पहुँच के घायल को एम्बुलैंस से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया भेजा गया.