सीएम व डीसी को ट्वीट कर मरम्मत कराने का किया आग्रह
जमशेदपुर : पूर्व सांसद डा. अजय कुमार के कार्यकाल में सांसद निधि से मरीजों की सुविधा के लिए खरीदा गया एंबुलेंस देखरेख की अभाव में कबाड़ में तब्दील हो रहा है. उपयोग में नहीं आने की वजह से ये वाहन अब पूरी तरह बेकार हो चुके हैं और और अब शिवघाट जुगसलाई में धुल फांक रहा है.
पूर्व सांसद तथा वर्तमान में कांगे्रस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. अजय कुमार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जमशेदपुर के उपायुक्त को एक ट्विट के माध्यम से कहा कि उनके सांसद निधि से लोकसभा क्षेत्र के मरीजों की सुविधाओं के लिए एंबुलेंस वाहन प्रदान किए गए थे, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही और देखरेख के अभाव में एंबुलेंस अब चलने लायक नहीं रह गया है. वाहनों के कंडम हो जाने के बाद अब विभाग में वाहनों की कमी हो गई है, जिसकी वजह से अब विभाग किराए के वाहनों से काम चला रहा है. उन्होंने उपायुक्त से ट्विट करते हुए अनुरोध किया कि इसे दुरुस्त कराया जाए, ताकि हम इस मौजूदा महामारी की स्थिति में इसका इस्तेमाल हो सके. डॉ अजय कुमार इन एंबुलेंस की मरम्मती के लिए डीसी जमशेदपुर को पत्र भी लिखेंगे.