टेल्को भुनेश्वरी मंदिर में सरयू राय में पूजा अर्चना की
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श सरयू राय ने आज टेल्को के भुवनेश्वरी मंदिर तथा श्रीकृष्ण मंदिर जाकर पूजा अर्चना किया। वहाँ के पूजारियों ने उनका स्वागत किया तथा उन्हें शाॅल ओढ़ाकर आशीर्वाद प्रदान किया। ज्ञात हो कि विधायक श्री राय द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथिक दवा, आर्सेनिक अल्ब 30 का वितरण विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों के बीच किया गया था। इस कार्य में भाजमो के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री इन्द्रजीत सिंह ने एक कोरोना वरियर के तौर पर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने विभिन्न स्थलों पर जाकर जरूरतमंदों को चिन्हित कर उनके बीच दवा का वितरण किया एवं उन्हें दवा सेवन करने की विधि भी बताई। इस क्रम में वे टेल्को स्थित टाटा मोटर्स हाॅस्पिटल प्लाजा तथा नेपाल बिल्डिंग कोरेंटाइन सेंटर भी गये तथा वहाँ विभिन्न कार्यों में लगे कर्मचारियों, एम्बुलेंस ड्राईवरों, सुरक्षा गार्ड आदि के बीच भी दवा का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पूजारियों तथा सेवकों के बीच भी उक्त दवा का वितरण किया। इस दौरान भुवनेश्वरी मंदिर के पूजारियों ने उनसे जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय को दर्शन करने के लिए मंदिर लाने का आग्रह किया। श्री सिंह ने उक्त बातें विधायक श्री राय से बताई तो उन्होंने तुरंत ही मंदिर जाने का कार्यक्रम बना लिया। मंदिर जाने से वहाँ के पूजारियों व सेवकों में काफी उत्साह है। इस दौरान निजी सचिव सुधीर सिंह, समाजसेवी अशोक गोयल, टेल्को के संयोजक आर के दूबे, टेल्को के प्रतिनिधि अभय सिंह, टीआरएफ काॅलोनी के राकेश कुमार सिंह और राजेश्वर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।