रांची/जमशेदपुर, 11 नवंबर : झारखंड में भारतीय जनता पार्टी और आजसू के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन में दरार पड़ती दिख रही है. भाजपा ने कल 52 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. आजसू ने आज 12 उम्मीदवारों की सूची संवाददाता सम्मेलन कर जारी कर दी. जिन 12 सीटों पर आजसू ने प्रत्याशी उतारे हैं उनमें 4 पर भाजपा कल ही उम्मीदवारों की घोषणा की थी. खास बात यह है कि आजसू ने लोहरदगा, चक्रधरपुर, मांडू और चंदनकियारी से भी उम्मीदवार उतार दिये हैं. इन तीनों सीटों को लेकर भाजपा और आजसू के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही थी. आजसू किसी भी सूरत में लोहरदगा और चंदनकियारी छोडऩे को तैयार नहीं थी. भाजपा ने कुछ दिन पहले ही लोहरदगा के कांग्रेस विधायक पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत को अपनी पार्टी में शामिल कराया था. इसके अलावे चंदनकियारी से भाजपा अमर बाउरी को प्रत्याशी बनाना चाहती है. मांडू से भी आजसू ने उम्मीदवार उतार दिया है. झामुमो से भाजपा में आये जेपी पटेल को कल भाजपा ने अपना उम्मीदवार इस सीट से घोषित किया था. सबसे अहम बात यह है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के खिलाफ भी आजसू ने उम्मीदवार उतार दिया है.
माना जा रहा है कि कल देर रात तक आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत चली थी. सुबह यह खबर आयी कि आजसू ने 19 उम्मीदवारों की सूची भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंप दी है. बाद में यह खबर आने लगी कि दोनों दलों के बीच 12 सीट को लेकर सहमति बन गयी है. मगर देर शाम अचानक आजसू ने संवाददाता सम्मेलन कर प्रत्याशियों की सूची जारी कर साफ कर दिया कि गठबंधन में सबकुछ ठीकठाक नहीं है कल ही सुदेश महतो ने संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि उनकी पार्टी 19 सीटों से कम पर किसी भी सूरत में समझौता नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में यह निर्णय हो चुका है कल भी आप हमारे मुंह से यही आंकड़़ा सुनेंगे.