रवि सेन
चांडिल: चांडिल पुर्वी के जिप सदस्य सह भाजपा नेता मघु सुदन गोराई ने मंगलवार को निजी स्तर से शोषल डीस्टेंसीग का पालन करते हुए तामुलिया पंचायत के पुड़ी सीली में 90 जरुरतमंद परिवारो के बीच अनाज का वितरण किया. इस दौरान उन्होने बताया कि लाॅक डाउन को देखते हुए गरीब, असहाय व जरुरतमंद परिवारो के बीच जा जाकर खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. उन्होने बताया कि आगे भी असहाय लोगो के बीच अनाज का वितरण किया जाएगा. उन्होने बताया कि गांव गांव जाकर ग्रामिणो से गांव के गरीब असहाय लोगो का सुची तैयार कर उनके बीच अनाज का वितरण किया जाता है जिससे कोई भी परिवार भुखा न रहे. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष महेष कर्मकार, गणेष कर्मकार, मनोज महतो, बादल महतो, बृंदावन कुंभकार, सुषेन कुंभकार आदि उपस्थित थे.