रवि सेन
चांडिल : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आयोजित नमन करो इस माटी को शुक्रवार को चांडिल पहुँची. जहाँ चांडिल शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर जालियावाला बाग की माटी का भव्य स्वागत चांडिल के आम नागरिकों एवं युवाओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.पवित्र माटी का स्वागत चांडिल रेलवे स्टेशन चौक, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में भव्य रूप से किया गया. मालूम हो कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जालियाँवाला बाग हत्याकांड के 100 वर्ष पूर्ण होने पर संपूर्ण देश भर में जालियाँवाला बाग हत्याकांड में शहीद स्वतंत्रता सेनानियों के खून से लथपथ पुण्य माटी को संपूर्ण भारतवर्ष के करोड़ों युवाओं के बीच में लेकर जाने का लक्ष्य रखा हैं. ज्ञात हो कि 13 अप्रैल 1919 को पंजाब के अमृतसर स्थित जालियाँवाला बाग में बैसाखी के दिन रॉलेट एक्ट जैसे काला कानून के विरोध में शांतिपूर्ण सभा कर रहे देश के स्वतंत्रता सेनानियों पर अंग्रेज सैन्य अधिकारी जनरल डायर ने बर्बरता पूर्वक गोलियां चलाकर एक विशाल नरसंहार किया था.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश का राष्ट्रवादी छात्र संगठन होने के नाते इस जालियाँवाला बाग हत्याकांड में शहीद देश के हजारों वीर सपूतों की शहादत को याद करते हुए नमन करो इस माटी को कार्यक्रम आयोजित किया है ताकि देश के वर्तमान पीढ़ी के करोड़ों लोग भी इस बर्बरतापूर्ण घटना को जान सके. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आकाश महतो ने कहा कि जलियावालाबाग में शहीद क्रांतिकारीयो को नमन करता हूँ . आज देश के करोड़ो युवाओं को जलियाँवाला बाग हत्याकांड में शहीद वीर स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से प्रेरणा लेकर देश और समाज के लिए त्याग करने की मनोस्थिति बननी चाहिए. मौके पर संजय चौधरी, कोल्हान विभाग संगठन मंत्री सुजीत वर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सजल कर्मकार, विवेक वर्मा, कार्यालय मंत्री अजय मंडल, दीपक वर्मा, चंदन वर्मा , गणेश वर्मा, आदि उपस्थित थे.