जमशेदपुर में मिला एक और कोराना पाजीटिव

जमशेदपुर 19 मई संवाददाता :- जमशेदपुर में एक और कोरोोना पाजीटिव मामला आया है। इसके साथ ही जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या छह हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार जमशेदपुर में मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीज जुगसलाई का रहनेवाला है7 वह 15 मई को राजधानी एक्सप्रेस से सफर कर नई दिल्ली से टाटा आया था. उक्त व्यक्ति को प्रशासन ने स्टेशन से ही जुगसलाई स्थित माहेश्वरी मंडल में क्वारांटीन कर दिया था.इसलिये वह किसी के संपर्क में नहीें आया था। जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है।

Share this News...