जमशेदपुर, 31 अक्टूबर (रिपोर्टर) : सरकार ने शहरवासियों को एक और तोहफा देते हुए पाइपलाइन से घर-घर गैस आपूर्ति की शुरुआत करने जा रही है. इसका विधिवत उद्घाटन कल, शुक्रवार को दोपहर 12 बजे बिष्टुपुर गोपाल मैदान में राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास, केन्द्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा तथा केन्द्रीय पेट्रोलियम सह इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान करेंगे. मौके पर मंत्री सरयू राय, रामचंद्र सहिस, सांसद विद्युत वरण महतो, गीता कोड़ा सहित कोल्हान के तमाम विधायक मौजूद रहेंगे. उक्त जानकारी आज बिष्टुपुर के एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में गैस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लि. (गेल) के कार्यपालक निदेशक (पूर्वी अंचल) केबी सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि इस दौरान अतिथिगण जमशेदपुर शहरी गैस वितरण परियोजना के तहत मानगो के प्राइड फ्यूल स्थित सीएनजी (कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस) स्टेशन तथा सोनारी आशियाना गार्डेन सोसायटी में पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) आपूर्ति तथा पुरुलिया-जमशेदपुर प्राकृतिक गैस स्परलाइन का कार्य भी आरंभ करेंगे. इस मौके पर बरही स्थित एचपीसीएल एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का भी शिलान्यास किया जाएगा. यह प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा के झारखंड में विस्तार की एक कड़ी है.
उन्होंने बताया कि राज्य में अबतक चार शहरों में यह सेवा जारी है तथा लौहनगरी पांचवा शहर बन गया. रांची में गतमाह ही इस सेवा का शुभारंभ हुआ. इस योजना के तहत कुल 3350 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जाएगी, जिसकी लागत लगभग 650 करोड़ रुपये आएगी. इस सेवा को लोगों तक पहुंचाने के लिये शहरभर में 11 चार्ज सेंटर तैयार किये जाएंगे. संवाददाता सम्मेलन में चीफ जेनरल मैनेजर नलिनी मल्होत्रा तथा सीएसएम कंस्ट्रक्शन के जेपी सिंह भी मौजूद थे.
पांच वर्षों में एक लाख घरों तक पहुंचने का लक्ष्य
प्रथम चरण में सोनारी को किया जाएगा ‘कवर
श्री सिंह ने बताया कि योजना के मुताबिक पूरे जिले के 23 लाख लोगों तक लाभ पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है. इसमेें 3562 वर्ग किलोमीटर में रहनेवाले लगभग 1 लाख घरों तक सेवा पहुंचाई जाएगी. इसके लिये उन्होंने पांच वर्षों का समय तय किया है. प्रत्येक वर्ष 25 हजार घरों तक गैस पहुंचाई जाएगी. प्रथम चरण में सोनारी आशियाना सहित इसके आसपास के फ्लैट एरिया को ‘कवर किया जाएगा. मुख्य रुप से आशियाना गार्डेन, विजया शताब्दी, मंदाकिनी अपार्टमेंट, आदर्शनगर, विशाल अपार्टमेंट सहित कई अपार्टमेंट शामिल है.