जमशेदपुर डीसी ने व्यापारियों को दी दुकान व व्यवसाय चलाने के लिए ये हिदायतें, कब से कब तक खुलेगी दुकानें जानिये

जमशेदपुर : झारखंड सरकार द्वारा लॉकडाउन में दी गयी छूट के बाद जमशेदपुर में कारोबार शुरू हो गया है. कारोबार के समय और अन्य जरूरी निर्देशों को लेकर जमशेदपुर के डीसी रविशंकर शुक्ला के साथ सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स की टीम की एक मुलाकात सुबह में हुई. इस मुलाकात के दौरान किस तरह कारोबार को चलाना है, इसकी हिदायत दी गयी. इस दौरान लोगों ने कपड़े की दुकान, जूते की दुकान खोलने की इजाजत मांगी, लेकिन डीसी ने साफ तौर पर मना कर दिया और कहा कि राज्य सरकार का जो गाइडलाइन है, उसके मुताबिक, वहीं कारोबार हो सकेगा. हालांकि, सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स ने ऐलान किया है कि वे लोग कपड़ा और जूते के कारोबार के लिए संघर्ष जारी रहेगा. डीसी ने स्पष्ट किया कि सुबह सात बजे से लेकर शाम के सात बजे तक ही दुकानें खुलेगी. सभी को सोशल डिस्टेंस बनाकर अपना कारोबार करना होगा. जिन कारोबार पर मनाही है, उसको किसी भी हाल में चालू करने की कोशिश करने पर कार्रवाई की जायेगी, यह भी हिदायत दी गयी. इस दौरान सड़कों पर मूवमेंट में सुबह सात बजे से लेकर शाम के सात बजे तक किसी तरह का कोई रोकटोक नहीं रहेगा. सभई को मास्क पहनना अनिवार्य होगा जबकि हाथ धोने और सैनिटाइजर रखना जरूरी होगा.
इस बीच वैश्विक संकट के बीच देश से 70 दिनों के बाद लॉक डाउन हटा लिया गया है. इन सबके बीच जरूरी एहतियात बरतते हुए काफी रियायतें दी गई है. वैसे 70 दिनों के बाद जमशेदपुर के लगभग सभी बाजार खुले. जहां बाजार में रौनक देखी गई. वैसे बाजार की रौनक को देखकर ऐसा लगा मनो वैश्विक संकट कोरोनावायरस हमने जंग जीत लिया है. कहीं से भी बाजार के भीतर सोशल डिस्टेंसिंग नहीं देखा गया. लोग बाजारों में जमकर खरीदारी करते देखे गए. ऊपर से आज मंगला हाट होने के कारण जमशेदपुर के साकची बाजार में खासी चहल-पहल देखी गई. हालांकि नियमित दुकानदारों ने बताया कि इतने दिनों से बंद पड़े दुकानों की साफ-सफाई और सैनिटाइजिंग का काम किया जा रहा है दुकानदारों ने साफ तौर पर कहा है कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा वैसे अभी भी जूते चप्पल और कपड़ों की दुकानें नहीं खुली है कुल मिलाकर जमशेदपुर के सड़कों और बाजारों में 70 दिनों बाद चहल कदमी देखी गयी. हालांकि हमें यह याद रखना होगा कि हमने कोरोना के खिलाफ जंग अभी जीता नहीं है. इसका खतरा हर पल हर जगह बना हुआ है हमें सावधान रहने की जरूरत है.

Share this News...