जमशेदपुर ,03.04.2020, शुक्रवार को भी लगातार चौथे दिन जन सुविधा ट्रस्ट एवं भारतीय जन मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में तथा मुकुल मिश्रा के पहल पर सोनारी के निर्मल बस्ती स्थित मछुआ बस्ती एवं कालिंदी बस्ती सामुदायिक भवन में बस्तीवासियों के लिए दोपहर का भोजन बनवाया गया एवं बस्तीवासियों के बीच वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से मुकुल मिश्रा के अलावा मानव केडिया जी, नेपाली समाज के राम नारायण जी, चुन्नू भूमिज जी, विजय सिंह सरदार, गुरु पदो कालिंदी, नरेश भगत, गुड्डू निषाद, महावीर मछुआ, चंदन महतो आदि ने प्रमुख भूमिका निभाया।