छात्राओं को दी ‘गुड टच-बैड टच’ की जानकारी

मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा
जमशेदपुर : मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा विश्व महिला दिवस को साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत ‘नारी चेतना’ के रूप में मना रहा है. इस क्रम में आज रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित पंजाब कन्या उवि की छात्राअंों को उनकी सुरक्षा हेतु ‘गुड टच-बैड टच’ की जानकारी दी. बतौर मुख्य अतिथि डीएवी स्कूल की शिक्षिका वंदना अग्रवाल ने कहा कि बच्चों के प्रति बढ़ते अपराध का मुख्य कारण बच्चों में जागरूकता की कमी होती है. माता-पिता अपना कर्तव्य केवल अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा, खाना-पीना, कपड़े पहनना, बड़ों का सम्मान करना और अच्छे संस्कार देने तक सीमित मानते हैं, लेकिन वर्तमान समय में बच्चों को यौन शिक्षा देने के साथ ही उन्हें उपरोक्त विषय को भी बताना जरुरी है. कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी के नेतृत्व में सचिव उषा चौधरी, मुस्कान अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, अर्चना, रीति आदि के सहयोग से संपन्न हुआ.

Share this News...