रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर
हथिया पंचायत के रामडा गाँव स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए सेविका चयन प्रक्रिया को रद्द करने को लेकर ग्रामीणों ने राज्य के बाल विकास मंत्री जोबा माझी को पत्र सौंपा है। पत्र में ग्रामीणों ने कहा है कि पहले आंगनबाड़ी केन्द्र रामडा गाँव में था तो रामडा गाँव के आवेदकों का चयन किया जाय। चयन प्रक्रिया पहले भी तीन बार रद्द हो चुकी है ,उसके बाबजूद भी बाल विकास पदाधिकारी द्वारा दूसरे गाँव के आवेदकों का चयन किया। जिस पत्र में कृष्णा महाली, गौर चन्द्र महली, केदार महाली, अंजन प्रधान, सुमित्रा प्रधान, लिलि प्रधान, मीरा प्रधान, अनडा प्रधान, वार्ड सदस्य परेशान प्रधान, मुंडा जवाहरलाल प्रधान, महिला समीति सदस्य सरस्वती प्रधान, सकिन्द्र प्रधान, हिमांशु प्रधान, विकास महाली, विपिन मुर्मू आदि कुल मिलाकर 89 ग्रामीणों के हस्ताक्षर है।