चक्रधरपूर।
लॉक डाउन को ले चक्रधरपुर प्रखण्ड के लोग काफी संख्या में फंसे है जिनकी सूची लगातार स्थानीय विधायक सुखराम उरांव के पास लगातार आ रही है शनिवार को आई सूची में महिला मज़दूर भी काफी संख्या में शामिल है उन्हें आज विधायक सुखराम उरांव की ओर से सहायता राशि भेज दिया गया है ।
इसकी जानकारी देते हुए विधायक सन्नी उरांव ने बताया कि उसमें चक्रधरपुर प्रखंड के वाईहातू , जानाटा नलिता ,कुलितोडंग ,बुरुनलीता व एकनलिता गांव के मजदूर शामिल मंझारी प्रखंड के भी कई महिला मजदूर फंसे हुए हैं जिसमें चांदमूनी डांगील बुरु नलिता, ल पार्वती गोप नलिता,मुक्ता तांती कुलितोडंग , लक्ष्मी बोदरा वाईहातू, सुनीता नायक फुलकानी, रायमुनि अगरिया मोरहातू गुरुवारी गिलुआ जानाटा झंडा लक्ष्मी बिरुली मंझारी शामिल है। इन सभी मज़दूरों को सहायता राशि भेजा गया है