चक्रधरपुर :शहर की स्थिति बनी नारकीय,जन मानस परेशान

रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर
एक बारिश से पूरे शहर की स्थिति पूरी तरह नारकीय बनी हुई है। आज रात में हुई बारिश के कारण जगह जगह का कचड़ा का जमाव के कारण लोगों को आवाजाही करने में परेशानी हो रही है।
पूरे शहर के विभिन्न इलाकों की स्थिति देखा जाए तो एक प्रकार से नारकीय स्थिति ही कहा जा सकता है शहर के प्रतिष्ठित शीतला मंदिर में भी नाली का पानी घुस जाने की खबर है नाली की सफाई नहीं होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है इसकी सूचना मिलने पर झामुमो नेता और पार्षद दिनेश जेना, पार्षद सरोज कसेरा तत्काल पहुंचकर नाली की सफाई कराए ।इसकी सूचना भाजपा नेता सुरेश साव ने वार्ड पार्षद श्री जेना को दिए । उसके बाद ही मंदिर का पानी निकला इसी तरह चक्रधरपुर के भीड़-भाड़ इलाका बाटा रोड पोस्ट ऑफिस चौक वार्ड नंबर 5 टाउन काली मंदिर रोड , भगत सिंह चौक के समीप टोकलो मोड़ इस तरह से देखा जाए तो शहर का पूरा इलाका ही कीचड़ मय में हो गया है इसके पीछे बताया जा रहा है कि नाली की सफाई नहीं होने के कारण स्थिति हुई है पुरानी बस्ती में भी गणेश मंदिर के समीप कचड़ा व जलजमाव के कारण लोग परेशान हैं इस मामले को लेकर वार्ड पार्षद ने बताया कि सफाई कर्मियों का पेमेंट नहीं होने के कारण ही आज यह स्थिति उत्पन्न हुई है इसका लिए पूरी तरह जिम्मेदार नगर परिषद के अध्यक्ष और कार्यपालक पदाधिकारी हैं।भाजपा नेता व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विवेक कुमार भी सफाई कराने में जुटे हुए है ।

Share this News...