चक्रधरपुर में पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़कों का कर दिया सत्यानाश

रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर
पाइप लाईन बिछाने के लिए चक्रधरपुर शहर में सड़कों की खुदाई चल रही है. एक-दो महीने पहले बनी सड़कों को ड्रिल से खोदा जा रहा है. खोदने के बाद दुरूस्त नहीं करने से अंदर जाने के रास्ते ही बंद हो गये है. इस कारण लोगों को खास परेशानी उठानी पड़ रही है. शहरी जलापूर्ति योजना के तहत करीब 50 करोड़ रूपये की लागत से जुस्को कंपनी द्वारा मेन रोड, गजिया गल्ली, टाउन काली मंदिर रोड, कुम्हार पट्टी, पुरानीबस्ती, क्रिस्तान पट्टी समेत परे शहर की पक्की सड़कों को खोद कर पाइप लाइन बिछाया जा रहा है. लेकिन खोदे गये सड़कों की मलबा अभी तक सड़क पर ही फैला पड़ा है. जिसे पाक कर लोगों को अपने घरों में जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उबड़-खाबड़ सड़क के कारण वाहन दुर्घटना होने की संभावना बढ़ गयी है. मंदिर, गजीया गल्ली में एक सप्ताह पहले सड़क की खुदाई की गई. पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़क को दुरूस्त नहीं किया गया. मलबा रास्तों में ही पड़ा है. इस कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. कई घरों के तो रास्ते ही बंद हो गये है. इस कारण गाडियों को बाहर खड़ा करना पड़ रहा है. टाउन काली मंदिर रोड निवासी — ने बताया कि एक सप्ताह से पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. लेकिन अभी तक सड़कों को दुरूस्त नहीं की गई. जैसे सड़कों को तोड़ा गया, वैसे मरम्मति भी करना चाहिए.

Share this News...