घरना पर बैठे कामगारो से मिले विघायक

रवि सेन
चांडिल: चैका थाना क्षेत्र के खंुचीडीह स्थित कोहिनूर स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कामगारो विभीन्न मांगो को लेकर घरना पर बैठे है. वही मजदुरो का घरने पर बैठने कि खबर मिलते ही विघायक सविता महतो कंपनी परिसर पहुंचकर मजदुरो से मिले एवं उन्हे अष्वासन दीया कि जल्द ही कंपनी प्रवंघक से वर्ता कर मजदुरो को उनका हक और अघिकार दीलाया जाएगा. उन्होने कहा कि इस पर बात नही बनने से मांग को विघानसभा में रखा जाएगा. इस अवसर पर केन्द्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण किषोर महतो आदि उपस्थित थे.

Share this News...