जमशेदपुर 15 जुलाई संवाददाता
नक्सल प्रभावित गालुडीह पंचायत के 17 साल के एक गरीब आदिवासी लड़के कानू टुडू को पिछले दिनों सांप काट लिया था। टीएमएच में उसका इलाज चला, अब वह स्वस्थ हो चुका है लेकिन उसके इलाज का बिल1.28 लाख रुपये आने के कारण परिवार उसे रिलीज कराने की स्थिति में नहीं है। लक्ष्मण टुडू नामक एक व्यक्ति बागुनहातु में रहकर मजदूरी करता है। उसके बेटे को एक सप्ताह पहले सांप काट लिया था। उसे गंभीर हालत में टीएमएच में भर्ती कराया गया था। दो दिनों तक वह कोमा में रहा। वहा डाक्टरों ने छह हजार रुपये के इंजेक्सन बाहर से लाने को कहा। परिजनों ने इंजेक्सन अस्पताल को मुहैया कराया। करीब एक सप्ताह भर्ती रहने के बाद आज उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। उसके इलाज का कुल बिल 1.28 लाख आया है। परिजनों ने 40 हजार रुपये जमा कराये हैं। लेकिन बाकी पैसा देने उनेक वश में नहीं। आज विधायक सरयू राय से मिलकर लक्ष्मण ट्डू ने गुहार लगाई। सरयू राय ने टाटा स्टील वीपी सीएस को पत्र लिखकर इस मामले पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का अनुरोध किया है।