कोलकाता। बंगाल की अलीपुर कोर्ट ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुहम्मद
शमी और उनके भाई हाशिद अहमद के खिलाफ घरेलू हिंसा के मामले में गिरफ्तारी
वारंट जारी किया है। कोर्ट ने शमी को 15 दिनों के अंदर आत्मसमर्पण करने
को कहा है। यदि ऐसा नहीं किया तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।
शमी फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के साथ हैं। इस समय
वहां दूसरा व अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है। शमी के खिलाफ उनकी बीवी
हसीन जहां ने घरेलू हिंसा का मुकदमा किया है। इस मामले पर सुनवाई के
दौरान शमी के कोर्ट में पेश नहीं होने पर उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट
जारी हुआ है।
अभी कोई कार्रवाई करना जल्दबाजी: बीसीसीआइ
हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि गेंदबाज
मोहम्मद शमी के खिलाफ तब तक कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी, जब तक वे
चार्जशीट नहीं देख लेते। आइएएनएस से बात करते हुए, बीसीसीआइ के एक
अधिकारी ने कहा कि अभी कोई कार्रवाई करना जल्दबाजी होगी। मामले में और
चार्जशीट प्राप्त होने के बाद ही फैसला लिया जा सकता है।