धनबाद, । कोल इंडिया के अगले चेयरमैन 1991 बैच के आइएएस अधिकारी प्रमोद अग्रवाल होंगे। वे अभी मप्र के शहरी विकास व आवास विभाग में प्रधान सचिव हैं। शनिवार की शाम पदभार ग्रहण करनेवाले अग्रवाल 28वें चैयरमैन होंगे।
शुक्रवार को अनिल कुमार झा इस पद से सेवानिवृत हो गए। उन्होंने मई 2018 में पद संभाला था। अग्रवाल रामगढ़ में पढ़-लिखे हैं। उनके परिवार का रांची में कारोबार है। झा के पहले आइएएस अफसर एस नरसिंह राव 24 अप्रैल 2012 से 25 जून 2014 तक और आइएएस अफसर सुतीर्थ भट्टाचार्य 5 जनवरी 2015 से 31 अगस्त 2017 तक इस पद पर रहे।
झा ने कहा कि देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादन करने वाली कंपनी में काम करने का मौका मिला।
यहां काम करने का काफी स्कोप है। मजदूर काफी मेहनती हैं जो अपनी जान जोखिम में डाल कोयला खनन करते है। तकनीकी विकास से काम करना आसान हुआ है, लेकिन पर्यावरण व सुरक्षित खनन के लिए जागरूकता जरूरी है।