‘कोर्ट फी’ नहीं मिलने से अधिवक्ता परेशान

न्यायिक कार्य हो रहा बाधित
जमशेदपुर : जिला प्रशासन द्वारा जमशेदपुर के न्यायालय में पिछले लगभग दो महीनों से कोर्ट फी उपलब्ध नहीं होने के कारण अधिवक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अभियुक्त की जमानत याचिका के लिये न्यायालयों में अभिप्रमाणित प्रतियों के लिये कोर्ट फी की जरुरत पड़ती है, जमानत याचिकाओं और शपथ पत्रों को दाखिल करते समय भी यह जरुरी होता है. कोर्ट शुल्क नहीं मिलने के कारण अभियुक्तोंकी जमानत याचिका दाखिल करने के समय बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. अधिवक्ता अपने स्तर से सरायकेला, घाटशिला अथवा रांची से कोर्ट फी मंगवाकर किसी तरह काम चलाते हैं. अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने बताया कि जमशेदपुर न्यायालय के टिकट विक्रेता बड़े पैमाने पर कालाबाजारी भी कर रहे हैं. उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि अपने स्तर से जांच करवाकर जल्द से जल्द कोर्ट फी उपलब्ध करवाने की कार्रवाई की जाए.

Share this News...