सोनारी चित्रगुप्त भवन बना गवाह, निर्विरोध हुए निर्वाचित
जमशेदपुर : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जमशेदपुर महानगर का चुनाव आज रविवार को सोनारी चित्रगुप्त भवन में चुनाव पर्यवेक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव (प्रदेश मंत्री) तथा चुनाव प्रभारी संजीव सिन्हा की देखरेख में संपन्न हुआ. इस दौरान प्रदेश चुनाव पदाधिकारी के रुप में अजय श्रीवास्तव विशेष रुप से मौजूद थे. इस दौरान अध्यक्ष पद हेतु एकमात्र नामांकन अनुप रंजन के होने तथा और किसी सदस्य के नामांकन नहीं करने के कारण अनुप रंजन को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया. इसतरह श्री रंजन को पुन: महासभा के महानगर अध्यक्ष रुप में चुन लिये गये. उनके साथ 15 प्रतिनिधि (डेलीगेट्स) भी चुने गये.
श्री रंजन के नाम की घोषणा होते ही सभी ने उनका मुंह मीठा कराकर शुभकामनाएं दी. चुनाव प्रक्रिया में अनूप रंजन के अलावा श्याम बिहारी लाल, संजीव सिन्हा, नरेंद्र कुमार प्रसाद, डॉ मनोज कुमार सिन्हा, शशांक शेखर, अतुल चंद्र, अजय कुमार वर्मा, शम्मी कुमार श्रीवास्तव, सुजीत कुमार श्रीवास्तव, सुबोध श्रीवास्तव, सुधीर कुमार, विक्रांत शेखर, आरबी शरण, आलोक कुमार सिन्हा, अश्वनी श्रीवास्तव सहित समाज के कई लोग मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन पूर्व महामंत्री श्याम बिहारी लाल ने किया.
सभी को एक सूत्र में पिरोना उद्देश्य
इस मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष अनुप रंजन ने कहा कि वे अपना आगामी कार्यकाल गत कार्यकाल से बेहतर करने का प्रयास करेंगे. समाज में जितनी भी तरह की कठिनाइयां है, उसे दूर करते हुए समाज को एकसूत्र में पिरोना उनका लक्ष्य होगा.