पटमदा :- कोविड 19 के लिए पटमदा प्रखंड के कमलपुर थाना के सामने लगाए गए चेकनाका में 24 घंटे फोर्स तैनात किया हुआ है और सड़क पर गुजरने वाली सभी छोटे बड़े वाहनों को रोककर सभी प्रकार कागजात की जांच करने के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है। ड्यूटी पर तैनात एमपीडब्ल्यू बरुन कुमार पाल ने बताया कि शुक्रवार को इसी को लेकर जिला कार्यालय में बैठक बुलाई गई थी। जंहा एसडीएम चंदन कुमार ने निर्देश देते हुए कहा है कि पश्चिम बंगाल से आने वाले एम्बुलेंस को जांच करने के बाद ही शहर में एंट्री होने देना है। उन्होंने बताया कि मरीज के साथ डॉक्टर का रेफर किया गया कागजात होना चाहिए। पटमदा बीडीओ शंकराचार्य सामद, सीओ रंजीत लोहरा व थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने भी घंटों चेकनाका में बैठकर आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की। बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार करने वाले सभी लोगों को मास्क पहनकर ही निकलने का निर्देश दिया जा रहा है।