टीम संघर्ष का प्रयास
जमशेदपुर, 30 जनवरी (रिपोर्टर) : राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम (30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलनेवाले अभियान) के तहत कुष्ठ रोग से ग्रसित ऐसे कई परिवारों के बच्चे बच्चियां जो कि पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें आज साकची जेल चौक में पूर्व में संचालित सीएस ऑफिस में ‘टीम संघर्षÓ परिवार द्वारा ‘निकुष्ठ संघर्ष सेवा सम्मानÓ प्रदान किया गया. इस दौरान पुलक कुमार सेनगुप्ता एवं जुगसलाई के संतोष सिंथेटिक की ओर से बच्चों को पाठ्य सामग्री प्रदान किया गया. उपायुक्त के दिशा निर्देश पर कुष्ठ निवारण सरकारी विभाग द्वारा सभी बच्चे बच्चियों को प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया गया.
इस मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सह जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डा. एके लाल, दुर्योधन बागती, सिविल सर्जन डा. आरएन झा, एसीएमओ सह जिला सर्विलांस पदाधिकारी डा. साहिर पाल, जिला आरसीएच पदाधिकारी सह एनयूएचएम नॉडल पदाधिकारी डा. बीएन ऊषा, डा. मीना कलुन्डिया, डा. दीपक कुमार गिरि, डा. आलोक रंजन महतो, डा. मनोज कुमार, डा. राजीव लोचन महतो, मौसमी चटर्जी, कुन्दन कुमार, संगीता साण्डिल, कुमारी अमृता, ताजिन कुल्लु, ऋषिकेश गिरि, मो. ईसहाक, बिनोद कुमार, राज कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे.