चक्रधरपुर
अशोक मेडिकॉल में 30 गणनायक में 57 वे जलाराम मेडिकॉल से 25 लोगो को मिला निःशुल्क दवा
एक ही दिन 7 लोगो को मिला निःशुल्क वैक्सीन।
विधायक सुखराम उरांव विधायक सुखराम उरांव के द्वारा तीन मेडिकल हॉल में जमा कराए गए पैसों सही में चिकित्सा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रहा है। वह भी ऐसे समय में जिस समय सरकारी अस्पतालों में एंटी रेबीज वैक्सीन नहीं है ऐसी परिस्थिति में जिन लोगों को भी कुत्ता काट दिया है वैसे लोग भारी परेशानी का सामना कर रहे थे रविवार को ही 7 लोगों को एंटी रेबीज वैक्सीन विधायक सुखराम उरांव के सहयोग राशि से उपलब्ध हुआ है।
जैसा कि जानकारी मिली अब तक गणनायक मेडिकॉल से 57 अशोक मेडिकॉल से 30 वे जलाराम मेडिकॉल से 25 लोगो को विधायक सुखराम उरांव के सौजन्य से निःशुल्क दवा उपलब्ध हुआ है ।रविवार को यानी आज ही 7 लोगो को एंटी रेबीज का दवा निःशुल्क मिला अनुमंडल अस्पताल समेत जिला में भी एंटी रेबीज उपलब्ध नही है जलाराम मेडिकॉल से भी विधायक के सौजन्य से एंटीरेबिज मिला है।इसी प्रकार अशोक मेडिकॉल से भी एंटीरेबिज की दवा व्विधायक के सौजन्य से मिला है ।लॉक डाउन के समय में विधायक द्वारा निःशुल्क दवा उपलब्ध होना चर्चा का विषय बना हुआ है
*********
एंटीरेबिज सरकारी अस्पताल में नही होना चिंता का विषय
****
चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल से लेकर सदर अस्पताल में एंटीरैबीज नहीं होना चिंता का विषय है
लॉक डाउन के समय में भी लोग परेशान हो रहे हैं ऐसी स्थिति में विधायक सुखराम उरांव की ओर से तीन मेडिकल हॉल में जमा कराए गए राशि रामबाण साबित हो रहा है उन्हें इस राशि से ही एंटी रेबीज उपलब्ध हो रहा है अन्य दवा तो ले ही रहे हैं साथ में एंटी रैबीज दवा भी लगातार ले रहे हैं कुत्ता काटने की शिकायत लगातार क्षेत्र से आ रही है एक ही दिन सात लोगों को कुत्ता काटे जाने की शिकायत आई और विधायक के सहयोग से ऐसे लोगों को आज दवा उपलब्ध हो पाई है।