रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर।
प्रखंड स्थित एकजुट संस्थान के युवा साथियों द्वारा एकदिवसीय ट्रैकिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया था । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र – छात्राओं को पर्यावरण से जोड़कर उन्हें प्रकृति के गुणों से अवगत कराना था । इसमें संगठन के श्री विनित ने बच्चों को ट्रैकिंग संबंधित विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया साथ ही साथ उन्हें पेड़ लगाने, प्लास्टिक नहीं उपयोग करने , उत्पन्न समस्याएं, ऋतु परिवर्तन जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों से अवगत भी कराया। इस कार्यक्रम हेतु खूंटपानी प्रखंड के पॉर्लोंग ग्राम के पहाड़ का चुनाव किया गया था । जिसके लिए विभिन्न गावों से कुल 89 युवा साथियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया । कार्यक्रम में विनीत कुमार मोहंता,शांतिबाला, सावित्री , सुनीता , बहालिन, यादव व गोरा मौजूद थे । कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन के युवा साथियों ने महत्वपर्ण भूमिका निभाई ।