राज्य सरकार द्वारा 31 मार्च 2020 तक पूरे राज्य में लॉक डाउन घोषित किया गया है। राज्य सरकार के निदेश के आलोक में उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम श्री रविशंकर शुक्ला द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिलेवासियों से लॉक डाउन का अक्षरश: अनुपालन करने का आदेश दिया गया है।
1. ऐसे व्यक्ति जो विदेश या दूसरे राज्यों से आए हैं या जिनमें कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका प्रतीत होती है, वे 14 दिनों तक अनिवार्य रूप से होम क्वारंटाइन/आईसोलेशन में रहेंगे।
2. सभी नागरिक अपने घर में ही रहेंगे। बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति के क्रम में घर से बाहर निकलने पर सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करेंगे।
3. कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस का अफवाह नहीं फैलाएगा और ना ही अफवाह फैलाने के लिए किसी को प्रोत्साहित करेगा।
4. उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला का जिले वासियों से अपील है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के मद्देनजर किसी भी तरह के सूचना का आदान प्रदान जिला नियंत्रण कक्ष में 8987510050 पर whatsapp करें या 0657-2440111 9431301355 पर संपर्क कर सकते हैं।