जमशेदपुर :- पूर्वी सिंहभूम जिले में लॉक डाउन के दौरान जिलेवासी इसका अक्षरशः अनुपालन करें यह सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशसन द्वारा हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। वहीं लॉक डाउन के दौरान लोगो को परेशानी ना हो इसके लिए भी प्रशासन प्रयासरत है। इस क्रम में प्रशासन द्वारा आज साकची के पार्किंग एरिया में सब्जी बाजार लगवाया गया जहां खरीदारी करते समय आम जनता द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया गया। आज उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक नगर ने शहर के विभिन्न बाजारों(साक्ची, मानगो) का निरिक्षण किया। इस दौरान दुकानदारों और ग्राहकों को कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के प्रति जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा जागरूक भी किया गया। खरीदारी करने पहुंचे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी बताया गया। जिला प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सब्जी बाजार खोलने की अनुमति लॉक डाउन के निमित्त तय शर्तों पर दी गयी है जिससे एक स्थान पर भीड़ न हो और लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके। इस अवसर पर अपर जिला दंडाधिकारी श्री नन्दकिशोर लाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार उपस्थित थे।