ईचागढ़ सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र में कोरोना वायरस से बचाव के लीया किया जागरुक

रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र में बुधवार को प्रमुख आलोमनी देवी कि अध्यक्षता में एक दिवसीय जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा० हरेंद्र सिंह मुंडा ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए साबुन से अच्छी तरह हाथ साफ करने, छींकने व खांसने के समय अपने मुंह को ढकने, अस्वस्थ होने पर तुरंत चिकित्सक से दिखाने, जीव जंतुओं के सम्पर्क से बचने आदि पर प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान प्रमुख ने सभी कर्मचारियों को गांव घरों में भी कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने का अपील किया. मौके पर सीओ अभिषेक कुमार, बीडीओ सत्येन्द्र महतो, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी धनराज महतो, सीडीपीओ अंजना कुमारी, पशु चिकित्सा पदाधिकारी, सभी प्रखंड, अंचल व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

Share this News...