रवि सेन
चांडिल : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र मे लगातार 15 दिनों से बिजली आपूर्ति कभी एक घंटा तो कभी तीन घंटा ही किया जा रहा है. जिससे लोग परेसान है. दिन भर बिजली गुल होने से प्रज्ञा केन्द्र, कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र,काँमन सर्वीस सेंटर आदि प्रायः बंद रहता है. रात को भी बिजली नही रहने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पङ रहा है. इस संबंध मे बिजली विभाग के कनीय अभियंता बीद्धुत संजय कुमार से बात करने पर बताया कि रूगङी पावर सवस्टेशन का ट्रासफार्मर खराब है जिसके चलते काट काट कर बिजली आपूर्ति किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही ट्रासफार्मर बनाया जाएगा.